गौरीगंज, जून 28 -- संग्रामपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने शनिवार को बड़गांव में कार्यकर्ता बैठक कर सेक्टर और बूथ कमेटियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सेक्टर और बूथ कमेटियों के सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और 2027 में उत्तर प्रदेश में बसपा की सत्ता में वापसी हेतु सर्वसमाज के बीच संगठन मजबूत करने के निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा ही एक मात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसने भाईचारा कायम करके देश के सभी राज्यों में संगठन का निर्माण किया है। बसपा भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप शासन व्यवस्था की स्थापना और सर्वसमाज के हितों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनने के बाद बूथ कैप्चरिंग बंद हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चु...