गौरीगंज, जून 23 -- गौरीगंज। बहुजन समाज पार्टी की जिला एवं विधानसभा कमेटियों की बैठक सोमवार को गौरीगंज में हुई। जिसमें सेक्टर एवं बूथ कमेटियों के पुनर्गठन के काम की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद कार्यकर्ताओं को दस दिन का संगठन का काम सौंपा गया और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के कार्यक्रमों की तैयारी के निर्देश दिए गए। नवनियुक्त मंडल प्रभारी शिवराम कोरी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। धर्मराज कोरी को गौरीगंज का नया विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार और बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती ने जिले की चारों विधानसभाओं में जोन वार संगठन के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...