गौरीगंज, मई 20 -- अमेठी, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को गांव तथा कस्बों में स्थित हनुमान जी के मंदिरों में बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे। लोगों ने हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर लड्डू का भोग लगाया। मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ आयोजित किए। वहीं जगह-जगह प्रसाद व शरबत वितरण का आयोजन किया गया। गौरीगंज के गढ़ामाफी धाम स्थित सवा 55 फिट की हनुमान जी की प्रतिमा व दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने हनुमान जी को फूल, प्रसाद, सिंदूर आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना किया। धाम परिसर में लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। गौरीगंज कस्बे में रणंजय इंटर कालेज के पास सभासद सनी सेठ व अवनीश पांडेय के आयोजन में प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ...