गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- अमेठी। दीपावली के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण, भण्डारण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी मात्रा में पटाखे व बारूद बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद पटाखों की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों पर केस दर्जकर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की। एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को एसओ मोहनगंज राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ पटाखों के अवैध भंडारण व बिक्री की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिरों से सूचना मिली कि शंकरगंज गांव में तालाब के पास कुछ लोग पटाखों का भण्डारण किये हुए हैं, जो पटाखों का निर्माण करके बेचते भी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद पांच आरोपियों निजामुद्दीन, असगर अली, सद्दाम, मो. इरफान व राजा निवासीगण शंकरगंज को गि...