गौरीगंज, फरवरी 20 -- अमेठी, संवाददाता। गुरुवार को विधानसभा में प्रस्तुत किए गए उत्तर प्रदेश सरकार के आम बजट में जिले के लिए भी तरक्की के तमाम द्वार खुले हैं। शासन ने विभिन्न जनपद न्यायालयों के लिए 120 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में दीवानी न्यायालय के निर्माण के लिए भी बजट जारी कर दिया जाएगा। अमेठी जिले के गठन के 15 साल बीत जाने के बाद भी अब तक यहां दीवानी न्यायालय नहीं चल सका है। इसको लेकर समय-समय पर आंदोलन भी होते रहे हैं। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। हालांकि दीवानी न्यायालय के लिए जामो रोड के निकट ही भूमि का चिन्हांकन किया गया है और बाउंड्री वॉल भी बन चुकी है। लेकिन बजट के अभाव में अब तक मुख्य भवन नहीं बन पाया था। गुरुवार को दीवानी न्यायालय के निर्माण के लिए 120 करोड़ के बजट...