गौरीगंज, अक्टूबर 24 -- संग्रामपुर। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठेंगहा में शुक्रवार की सुबह बच्चों के मामूली झगड़े ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष से दो लोग तथा दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच शुरू की है। ठेंगहा में बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के ध्रुव पाण्डेय (12 वर्ष) पुत्र महेश पाण्डेय तथा कांति तिवारी (55 वर्ष) पत्नी शेषधर तिवारी घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के संगम सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ध्रुव पांडेय व कांति तिवारी के स...