गौरीगंज, अक्टूबर 27 -- अमेठी। बकाये की समस्या से जूझ रहा परिवहन महकमा टैक्स वसूली को लेकर अब सख्त हो गया है। विभाग द्वारा बकाए से संबंधित वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई भी की जा रही है। चेकिंग के दौरान बकाये को लेकर की जा रही कार्रवाई से वाहन मालिकों की बेचैनी बढ़ गई है। जिले में कुल पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों में से 3915 वाहन ऐसे है, जिनका करोड़ों रुपए का टैक्स बकाया है। आंकड़ों पर गौर करें तो विभाग का लगभग चार करोड़ 28 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। यह हाल तब है जबकि महकमे द्वारा लगातार समाधान योजनाएं चलाई जाती रहती हैं। बकायेदार वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर बकाया टैक्स जमा करने का निर्देश भी दिया जाता रहता है। विभाग के जिम्मेदारों के तमाम प्रयासों के बाद भी वाहन स्वामियों द...