गौरीगंज, फरवरी 7 -- अमेठी। राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल अमेठी में सत्र 2024- 25 के कक्षा 12 के छात्रों का विदाई समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्र शरद शुक्ला को मिस्टर फेयरवेल और छात्रा सिद्धि को मिस फेयरवेल चुना गया। प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय हर समय बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और शैक्षिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...