गौरीगंज, नवम्बर 25 -- संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के चौदहवा मजरे उत्तरगांव निवासी आशीष विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी फर्नीचर व लोहे की दुकान हिम्मतगढ़-अमेठी रोड पर स्थित है। बीते सोमवार को वह विशेषरगंज बाजार गया था। जहां से वह बाइक से अपनी दुकान पर आया। जैसे ही उसने बाइक खड़ी की तभी हथकिला निवासी सुरजेश उर्फ मनोज विश्वकर्मा व बृजेश विश्वकर्मा ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। जब उसने गुहार लगाया तो बचाव के लिए आए उसके पिता राम लखन को भी दुकान के अंदर ले जाकर मारापीटा। जिससे दोनों को चोटें आई हैं। एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...