गौरीगंज, अगस्त 29 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। क्षेत्र के गाजनपुर गांव के प्रगतिशील किसान टार्जन सिंह ने प्राकृतिक खेती को अपनाकर क्षेत्र के किसानों को नई राह दिखाई है। लगभग 8 बिस्वा भूमि में तैयार उनकी पोषण वाटिका में विभिन्न मौसमी सब्जियों की खेती हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने एक एकड़ में मक्का तथा एक एकड़ में सांवा, रागी और कोदौ जैसी मोटे अनाज की फसलें उगा कर खेती का बहुमुखी मॉडल प्रस्तुत किया है। गुरुवार को राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी मनीष दूबे ने टार्जन सिंह के खेत में तैयार फसल का निरीक्षण किया और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने संबंधी आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बिना रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के की जा रही यह खेती अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है। प्राकृतिक तरीके से उगाई गई फसलों की गुणवत्ता, पोषण मूल्य और मिट्टी की उर्व...