गौरीगंज, नवम्बर 26 -- अमेठी। कृषि क्षेत्र में नवीन तकनीकों के प्रसार और किसानों को उन्नत खेती के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को आत्मा योजनान्तर्गत सात दिवसीय अंतर्राज्यीय कृषक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु अमेठी से 50 किसानों का दल जबलपुर के लिए रवाना हुआ। कलेक्ट्रेट से किसानों की बस को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने गंतव्य के लिए रवाना किया। किसानों को भारतीय खरपतवारनाशी अनुसंधान संस्थान एवं जवाहरलाल नेहरू कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश के लिए भेजा गया। किसानों के दल को रवाना करते हुए डीएम संजय चौहान ने कहा कि यह प्रशिक्षण आधुनिक कृषि तकनीकों, खरपतवार प्रबंधन, नई फसल किस्मों, वैज्ञानिक खेती और कृषि में उन्नत उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसान प्रशिक्ष...