गौरीगंज, अगस्त 27 -- अमेठी, संवाददाता। जिले में खुले में घूम रहे निराश्रित गोवंशों को सुरक्षित आश्रय दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया। डीएम संजय चौहान और सीडीओ सूरज पटेल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में पांच विकासखंडों के अधिकारियों को सक्रिय किया गया। अभियान के दौरान टीम ने 173 निराश्रित गोवंशों को पकड़कर नजदीकी गो आश्रय स्थल में संरक्षित कराया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीके शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान पांच विकासखंडों में कुल 173 गोवंशों को पकड़कर नजदीकी गोशालाओं में पहुंचाया गया। जिसमें गौरीगंज ब्लॉक से 26, जामों से 42, बहादुरपुर से 46, मुसाफिरखाना से 31 और जगदीशपुर ब्लॉक से 28 निराश्रित गोवंशों को गोशालाओं में संरक्षित कराया गया। इस कार्रवाई में ब्लॉक स्तर की टीमें सक्रिय रहीं और ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया...