गौरीगंज, अगस्त 30 -- मुसाफिरखाना। जिले के दो अधिकारियों ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। एडीएम अनिल चतुर्वेदी और तहसीलदार मुसाफिरखाना राहुल सिंह आगामी 3 और 4 सितंबर को प्रयागराज के म्योहाल में होने वाली प्रदेश स्तरीय सचिवीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि बीते 25 व 26 अगस्त को अयोध्या में आयोजित सिविल सर्विसेज खेल के मण्डलीय चयन ट्रायल्स में राहुल सिंह ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए इन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित कर प्रदेशीय चयन ट्रायल्स में जगह बनाई। इसी प्रतियोगिता में एडीएम अनिल चतुर्वेदी ने भी शानदार खेल दिखाते हुए प्रदेश स्तर के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। क्षेत्रिय क्रीड़ा अधिकारी अयोध्या अनिम...