गौरीगंज, अगस्त 14 -- अमेठी। जिले में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी) गौरीगंज में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विभाजन से जुड़े चित्रों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया। साथ ही अभिलेख और पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके अलावा संगोष्ठी और जुलूस का भी आयोजन किया गया। सीडीओ सूरज पटेल ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों, विद्यार्थियों और जनसामान्य के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें विभाजन की त्रासदी को सूक्ष्मता से दर्शाया गया था। विकास भवन सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विभाजन के दौरान अपने प्राणोत्सर्ग करने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। सीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस दिवस का आयोजन वर्तमान पीढ़...