रायबरेली, अगस्त 30 -- परशदेपुर संवाददाता। रायबरेली को अमेठी और प्रतापगढ़ जिलों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बरसात के चलते जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क की बदहाल स्थिति आए दिन हादसों को न्योता दे रही है। कभी रिक्शा पलट जाता है तो कभी बाइक सवार गड्ढे में फंसकर चोटिल हो रहे हैं। खासकर निनावां से लेकर कृपालपुर गांव तक सड़क पर कई बड़े गड्ढे हो चुके है।ं जिससे चारपहिया और भारी वाहनों को भी निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अशोक साहू ने बताया कि आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वहीं, रिक्शा चालक कलीम ने कहा कि बड़े गड्ढों के कारण अक्सर रिक्शा पलट जाता है। जिससे यात्रियों और चालकों दोनों की जान जोखिम में रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात शुरू होने से पहले सड़क की मरम्मत होती तो यह हालात न होते।

हिंदी हिन्दुस्ता...