गौरीगंज, जुलाई 6 -- अमेठी। तहसील दिवस में पहुंचे भगवानपुर निवासी संजय प्रजापति ने अपने तीन अन्य पीड़ित साथियों के साथ प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नौकरी दिलाने के नाम पर उन लोगों के साथ ठगी की गई है। उनको इनकम टैक्स आफीसर तथा उनकी पत्नी सीमा के आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए 10 लाख रुपए मुजफ्फरपुर निवासी एक व्यक्ति ने लिए थे। वहीं एक युवक को असम रायफल्स के लिए 1.60 लाख रुपए तथा एक युवक को अग्निवीर में भर्ती कराने के लिए 1.40 लाख रुपए ले लिए। संजय सहित कई लोगों को नियुक्ति पत्र तथा पहचान पत्र भी दे दिया। जब सभी सम्बंधित विभाग में ज्वाइन करने पहुंचे तब फर्जी नियुक्ति पत्र का भेद खुला। एसपी ने सभी पीड़ितों को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...