गौरीगंज, मई 6 -- अमेठी। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजय सिंह को विद्युत संविदा कर्मियों ने ज्ञापन सौंपकर छंटनी बन्द कराने की मांग की। सोमवार को बिजली विभाग के संविदा कर्मी शिक्षक संघ के जिला महामंत्री अरूण मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह के पास पहुंचे। उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपकेंद्रों पर नौ कर्मचारी रखने का प्रस्ताव हुआ है। शेष कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया गया है। जिससे उन लोगों का भविष्य खतरे में है। डा. संजय सिंह ने संविदा कर्मियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...