गौरीगंज, अक्टूबर 24 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के गनेशी का पुरवा कैंटीन के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 60.7 पर शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे गाजीपुर से लखनऊ जा रही भैंस लदी ट्रक आगे चल रहे मक्का लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि भैंस लदे ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रकों की भिड़ंत की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में यूपीडा कर्मी और डॉयल 112 की पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच गई। हाइड्रा मशीन की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। जिसे पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद बहाल कराया। घायलों को एंबुलेंस से तत्काल ...