गौरीगंज, सितम्बर 11 -- शुकुलबाजार, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गया। यह दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें यूपीडा की एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थानाक्षेत्र के पूरे भाले गांव के पास माइल स्टोन संख्या 62.5 पर गुरुवार सुबह करीब पांच बजे गाजीपुर से लखनऊ की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर की अचानक सामने चल रहे वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगो...