गौरीगंज, अक्टूबर 8 -- अमेठी। रेभिया नाले पर अमेठी-संग्रामपुर मार्ग पर पुल का निर्माण एक महीने पूर्व हो गया है। लेकिन कार्यदाई संस्था की उदासीनता के चलते आवागमन शुरू नहीं हुआ है। पुल निर्माण संपन्न होने के बाद लोगों में खुशी थी कि आने-जाने के लिए अब मार्ग सुलभ हो जाएगा। लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी कार्यदाई संस्था ने दोनों तरफ पुल को सड़क से नहीं जोड़ा है। सड़क की गिट्टियां उखाड़ दी गई हैं। जिससे कई मीटर सड़क नीचे हो गई है। लोगों ने तत्काल पुल को आवागमन के लिए खोले जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...