गौरीगंज, सितम्बर 28 -- भादर। शनिवार की रात रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगंज रेलवे क्रासिंग के पास एसओजी टीम व गोतस्करी के वांछित अभियुक्तों के बीच मुठभेड़ हो गई। अभियुक्तों द्वारा चलाई गई गोली के जवाब में पुलिस की फायरिंग से एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। वहीं उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद किया है। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया। एक पखवारा पूर्व 11 सितम्बर की रात रामगंज थाना क्षेत्र में डहिड़वा जंगल में बांध कर रखे गोवंशों को पिकअप पर लादने जा रहे गोतस्करों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया था तो पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास करते हुए गोतस्कर फरार हो गए थे। पिकअ...