गौरीगंज, अक्टूबर 27 -- अमेठी। गोकशी की घटनाओं में संलिप्त शातिर अभियुक्त को जगदीशपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की देर रात नया का पुरवा के पास अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अभियुक्त के पैर में लगने से वह घायल होकर गिर गया। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बाइक व गोकशी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए हैं। केस दर्जकर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया। जबकि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात एसएचओ जगदीशपुर धीरेन्द्र कुमार यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गौहर पुरवा के पीछे नया का पुरवा के पास नाले की तरफ झाड़ियों ...