गौरीगंज, सितम्बर 27 -- अमेठी। शनिवार को रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बेटियों की सहायता के लिए पुलिस हर समय तत्पर है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, वंदना, देशभक्ति गीत व महिला सुरक्षा के थीम पर नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि आज के युवा एक साइबर वर्ल्ड में रह रहे हैं। जहां सोशल मीडिया की एक ऐसी दुनिया है जिसमें हम सब लोग जुड़े हुए हैं। साइबर दुनिया मे आप कुछ भी करते हैं तो एक डिजिटल फुटप्रिंट बनता है। जिसके दुरुपयोग का भी जोखिम रहता है और साइबर क्राइम भी हो सकता है। जिससे सावधान रहने की जरूरत है। समय रहते साइबर क्राइम को रिपोर्ट क...