गौरीगंज, नवम्बर 8 -- अमेठी। वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार को जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने से होने वाले सकारात्मक प्रभावों को बताते हुये रक्तदान करने की अपील की। एसपी ने कहा कि रक्तदान करने से जरुरतमन्द की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर में पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के दर्जनों पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...