गौरीगंज, नवम्बर 7 -- अमेठी। बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रीयगीत वन्दे मातरम के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एसपी आफिस के साथ ही सभी थानों व पुलिस कार्यालयों पर वंदे मातरम का समूह गायन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय प्रसारण को सभी थानों, कार्यालयों व पुलिस लाइन में देखा व सुना गया। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय गौरीगंज में एसपी अपर्णा रजत कौशिक व एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ ही कार्यालय के सभी पुलिस कर्मियों द्वारा वंदे मातरम का गायन किया गया। एसपी ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय गीत के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि हर भारतीय के हृदय में अविरल बहने वाला वह भाव तथा उस अमर आत्मा का प्रतीक है जो करोड़ो...