गौरीगंज, अप्रैल 19 -- अमेठी। दुबेपुर गांव में प्राथमिक पाठशाला के पास स्थित नहर पर बनी पुलिया की रेलिंग टूटने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। जूनियर तथा प्राथमिक विद्यालय के पास नहर पर पुलिया बनी हुई है। जिसकी रेलिंग वाहनों के टक्कर से टूट गई है। इसी पुल से होकर कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले सैकड़ों छोटे बच्चे व ग्रामीण आते जाते हैं। जिनके नहर में गिरने की आशंका हर समय बनी रहती है। ग्रामीणों ने पुलिया की रेलिंग बनवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...