गौरीगंज, मई 17 -- अमेठी। भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के कोछित गांव निवासी संतराम बीते शुक्रवार की रात जानवरों को चारा देने जा रहे थे। तभी पुराने विवाद को लेकर उनके विपक्षी राजकुमार यादव ने उन पर लाठी से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। एसओ भाले सुल्तान तनुज पाल से बताया कि आरोपी राजकुमार यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...