गौरीगंज, अप्रैल 23 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के अंतर्गत लोनियापुर गांव में बीते मंगलवार को पुराने भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर धावा बोल दिया। जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मां व भाई को भी चोटें आई। पीड़ित की तहरीर पर सात नामजद आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। लोनियापुर निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही राजेन्द्र से उसका पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को दूसरे पक्ष के राजेन्द्र, नागेन्द्र, राघवेन्द्र, कृष्णनाथ यादव, श्यामकली, बिन्दू व ललिता ने लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी व फरसा लेकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर मरण...