गौरीगंज, अप्रैल 23 -- भेटुआ। विकास खंड भेटुआ के अंतर्गत ग्राम नौगिरवा में स्थित पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र के दो साल से बंद होने से स्थानीय किसानों में भारी नाराज़गी है। किसानों ने केंद्र को पुनः संचालित किए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी से आवश्यक कार्रवाई की अपील की है। ग्रामीण किसानों जगदीश, बृजेन्द्र, बृजेश, सेठी, राम आसरे आदि ने बताया कि प्रशासन ने सेवा केन्द्र को यह कहते हुए बंद कर दिया था कि उसका अनुबंध समाप्त हो चुका है। उस समय अधिकारियों ने भरोसा दिया था कि शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर केंद्र को पुनः चालू कर दिया जाएगा। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक केंद्र संचालन शुरू नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...