गौरीगंज, सितम्बर 17 -- अमेठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को जिला अस्पताल गौरीगंज में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सबसे पहले अस्पताल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया और भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के धार से किए गए अभियान शुभारंभ का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महिलाओं और किशोरियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें स्वास्थ्य जांच, परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकाम...