गौरीगंज, जुलाई 1 -- अमेठी, संवाददाता। जिले की मोहनगंज पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को एक अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके विरुद्ध लखनऊ, बाराबंकी व अमेठी जनपद में कई गंभीर अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज राकेश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न जनपदों में दर्ज मुकदमों के वांछित अभियुक्त वसीम अहमद निवासी पाण्डेय का पुरवा मजरे खेखरुआ थाना शिवरतनगंज तथा नौशाद निवासी मनीमनोहर थाना मोहनगंज को मंगलवार की सुबह कस्बे के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में अभियुक्त वसीम अहमद के कब्जे एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ। एएसपी ने बताया कि दोनों ही अभियुक्त शाति...