गौरीगंज, अप्रैल 19 -- गौरीगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास को लेकर अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक के नाम पर आवंटित पीएम आवास को उसके ही पिता ने बेच दिया। अब मकान खाली कराने को लेकर उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। नगर पालिका वार्ड नंबर 5 दूंदीपुर बलीपुर खुर्दवा निवासी राकेश कुमार शर्मा ने थाना गौरीगंज में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें वर्ष 2019 में एक मकान आवंटित हुआ था। राकेश का आरोप है कि उनके पिता तारकनाथ शर्मा ने उक्त मकान को पवन नामक व्यक्ति को बेच दिया। जिसके बाद से उन्हें परेशान किया जा रहा है। 18 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे पवन ने उन्हें फोन कर गाली-गलौच की और धमकी दी कि यदि 19 अप्रैल तक मकान खाली नहीं किया गया तो पूरे ...