गौरीगंज, सितम्बर 22 -- जगदीशपुर। महाराजा सुहेलदेव पासी पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सौकत अली द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पासी समाज ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम के नाम मांग पत्र एसडीएम मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया को सौंपा। सुहेलदेव आर्मी के जिला प्रचारक राममिलन पासी की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने सौकत अली का पुतला फूंककर उन पर कार्यवाही को लेकर जिलाधिकारी के नाम पर मांग पत्र उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया को सौंपा। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार, विजय पासी, अमन पासी, राजकरन, शनि पासी आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...