गौरीगंज, नवम्बर 18 -- शुकुल बाजार। एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी को न सिर्फ लात-घूंसों से पीटा, बल्कि हंसिये से हमला कर उसकी नाक ही काट डाली। गंभीर रूप से घायल महिला को गौरीगंज जिला अस्पताल से रायबरेली एम्स रेफर किया गया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के दक्खिनगांव के पूरे लदई निवासी पारसनाथ के बेटे राजेंद्र साहू की शादी करीब 10 साल पहले मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजा फत्तेपुर निवासी साहबलाल के बेटी सुनीता साहू (30 वर्ष) से हुई थी। दंपति के तीन नाबालिग बच्चे हैं। पीड़िता सुनीता की मां लीलावती साहू ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे राजेंद्र और सुनीता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद इतना गहराया कि र...