गौरीगंज, अगस्त 14 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के पांच पेयरिंग वाले विद्यालयों के मूल भवनों में गुरुवार को बालवाटिका का शुभारंभ हुआ। इन भवनों में पेयरिंग के बाद से कक्षाएं संचालित नहीं हो रही थीं। अब इन्हीं भवनों में छोटे बच्चों के लिए नई शुरुआत की गई है। कोड़री, पूरे काज़िम अली, जमुवारी, पूरे शिवदयाल और सहोदरपुर आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह बालवाटिका एआरपी और नोडल संकुल की देखरेख में शुरू की गई। शुभारंभ के अवसर पर सभी केंद्रों को गुब्बारों से सजाया गया और बच्चों को शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से सीखने का अवसर मिला। छोटे बच्चों की मुस्कान और उत्साह से माहौल जीवंत हो उठा। बीईओ सतीश कुमार सिंह ने सभी केंद्रों पर पहुंचकर औपचारिक शुभारंभ किया और शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पहल न सिर्फ भवनों का बे...