गौरीगंज, सितम्बर 5 -- भेटुआ, संवाददाता। शुक्रवार की भोर लगभग तीन बजे ब्लॉक के मई ग्रामसभा अंतर्गत दुनिया का पुरवा गांव में ओम प्रकाश तिवारी की पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग लगने से तीन गोवंश मौके पर ही जलकर मर गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला मौके पर पहुंचे और पीपरपुर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों ने पशु विभाग को फोन कर सूचना दिया। जिस पर पशु चिकित्साधिकारी संतोष वर्मा मौके पर पहुंचे और मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराने व घायल गाय व बछड़े का उपचार करने की तैयारी की। सरकारी डॉक्टर से संपर्क न होने पर निजी चिकित्सक बुलवाकर घायल गोवंशों का इलाज कराया। पीड़ित ओम प्रकाश ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में अचानक आग लगना स्वाभाविक नह...