गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- जगदीशपुर। क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांवों में पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग तेजी से फैल रहा है। जिससे पशुपालकों में चिंता व्याप्त है। बीमारी की चपेट में आए पशुओं के मुंह और पैरों पर गंभीर घाव बन रहे हैं। जिसके कारण वे चारा-पानी तक नहीं खा पा रहे। लगातार बढ़ते संक्रमण से दूध उत्पादन पर भी गहरा असर पड़ा है और कई पशुओं की हालत नाजुक बनी हुई है। पशुपालकों ने बताया कि टीकाकरण और दवाओं की कमी के चलते स्थिति खराब होती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...