गौरीगंज, सितम्बर 17 -- मुसाफिरखाना। विकासखण्ड में परिषदीय विद्यालयों के 69 चिन्हित जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। बीईओ सतीश कुमार ने बताया कि ध्वस्तीकरण के लिए नीलामी की शुरुआत 15 सितंबर को हुई थी। पहले चरण में सूचीबद्ध 23 भवनों में से 10 भवनों की नीलामी संपन्न हो चुकी है। बीईओ ने बताया कि दूसरे चरण की नीलामी 18 सितंबर को बीआरसी मुसाफिरखाना पर होगी। इस चरण में सूचीबद्ध 25 भवनों के साथ पहले चरण में शेष बचे 13 भवनों की भी नीलामी की जाएगी। बीईओ के अनुसार द्वितीय चरण के बाद 20 सितंबर को अंतिम चरण की नीलामी होगी। जिसमें शेष सभी भवन शामिल रहेंगे। ध्वस्तीकरण हेतु आयोजित इन नीलामियों में जर्जर हो चुके मूलभवन, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष और किचेन शेड शामिल हैं। अधिकतम बोली लगाने वाले के पक्ष में नीलामी की कार्यवाही पूरी की ...