गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के भावलपुर निवासी कल्लू कोरी ने शनिवार को अपनी पत्नी से नाराज होकर ब्लेड से अपने शरीर पर कई वार किया। बेटे का खून बहता देख मां ने एम्बुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ने घायल युवक को सीएचसी संग्रामपुर लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कल्लू कोरी अपनी पत्नी पूजा से किसी बात को लेकर नाराज चल रहा था। शुक्रवार को पूजा घर से मायके चली गई। शनिवार की दोपहर कल्लू अपनी मां लालती से पत्नी को लेकर बात कर रहा था। इसी दौरान आवेश में आकर कल्लू ने ब्लेड से अपने ही शरीर पर कई वार कर लिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...