गौरीगंज, जुलाई 16 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के नजर अली गांव में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। सोमवार की रात राजकुमार गौतम ने शराब के नशे में धुत होकर मामूली विवाद में अपनी पत्नी प्रेमलता (40) को पीट-पीटकर मार डाला था। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। मंगलवार की देर शाम को मृतका के भाई संतकुमार कुमार निवासी रेक्ष थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार गौतम के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...