गौरीगंज, नवम्बर 19 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के पूरे लदई दुबे गांव में पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी की किसी धारदार हथियार से नाक काटकर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर दक्खिनगांव के नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। बीते सोमवार की अपरान्ह पूरे लदई दुबे निवासी राजेंद्र और उसकी पत्नी सुनीता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद इतना गहराया कि राजेंद्र ने सुनीता की बेरहमी से पिटाई करते हुए घर में रखे किसी धारदार हथियार से हमला कर सुनीता की नाक काट दी थी। गंभीर हालत में उसका इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा है। वहीं घायल महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी तलाश शुरू की। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने ब...