गौरीगंज, सितम्बर 10 -- कमरौली। थाना क्षेत्र कमरौली के पलिया पश्चिम में बीते मंगलवार की रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले गृहस्वामी की पत्नी को बाथरूम से निकलते ही दबोच लिया। इसके बाद सो रहे पति पर स्प्रे डालकर पत्नी को डरा धमकाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। पलिया पश्चिम निवासी गिरधारी लाल मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे उनकी पत्नी सरोज कुमारी बाथरूम से बाहर आ रही थी, तभी सीढ़ी पर खड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। बदमाशों ने उनकी पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और जबरन उनसे घर व अलमारी की चाबियां छीन लीं। इसी दौरान बदमाशों ने बगल के कमरे में सो रहे गिरधारी लाल पर कोई ...