गौरीगंज, जून 18 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के गौरीशंकर दुबे का पुरवा निवासी युवक ने अपनी पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। अपने माता पिता के साथ कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पति का आरोप है कि पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ने के बाद उसे अपनी हत्या किए जाने का शक हुआ। पीड़ित राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह अप्रैल 2021 में मोहनगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव निवासी युवती से हुआ था। शादी के तीन साल तक सब कुछ ठीक से चलता रहा। आरोप है कि पिछले एक साल से उनकी पत्नी के संबंध घर में रहने वाले एक युवक से बन गए। राहुल की मां मीना देवी का आरोप है कि उसकी बहू उसके बेटे को प्रतिदिन दूध में नींद की गोली खिलाकर सुला देती थी और फिर अपने प्रेमी को बुला लेती थी। जब राहुल को शक हुआ तो उसने...