गौरीगंज, जुलाई 15 -- शुकुल बाजार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पूरे नजर अली गांव में सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत पति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है। नजर अली का पुरवा गांव निवासी राजकुमार गौतम का रात करीब साढ़े 11 बजे पत्नी प्रेमलता (40) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी रखी थी। नशे में धुत राजकुमार ने गुस्से में आकर पास रखी लाठी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। प्रेमलता चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी पति तब तक वार करता रहा जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं। घटना के बाद परिवारीजन गंभीर रूप से घाय...