गौरीगंज, नवम्बर 6 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के कालिकन - शीतलागंज मार्ग सरैया पड़ान को जाने वाली काली सड़क पर पानी भरा रहता है।इसके कारण इस रास्ते पर आने-जाने वाले राहगीरों को समस्या हो रही है। कुछ दी पहले पानी आने के कारण सड़क पूरी जर्जर हो चुकी थी। लेकिन ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई थी जिसका परिणाम यह हुआ कि लगभग 500 मीटर सड़क का जीर्णोद्धार हुआ। लेकिन माह भी नहीं बीता कि इस सड़क पर सरैया पशियान के पास घरों से निकलने वाला नाबदान का पानी सड़क पर फैल रहा है। जिसके कारण सड़क की स्थिति गड्ढे के रूप में परिवर्तित हो रही है और पर आने वाले राहगीरों को गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।यह सड़क गौशाला, विद्यालय, इण्टर कालेज आदि जाने के लिए महत्वपूर्ण है। गांव निवासी मनोज पाण्डेय ने बताया कि हमारे गांव में दो ही रास्ता है। जिसमें यह रा...