गौरीगंज, अप्रैल 18 -- शुकुल बाजार। 54 ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से करीब 40 साल पहले फुन्दनपुर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की शुरुआत हुई थी। लेकिन दशकों बाद भी यह अस्पताल मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। पहले किराए के भवन में संचालित होने वाला यह अस्पताल अब बीते दो वर्षों से ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय भवन में जैसे-तैसे चल रहा है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. सुरेश कुमार सप्ताह में केवल सोमवार को आते हैं। बाकी दिनों में अस्पताल का संचालन फार्मासिस्ट संजय कुमार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नंदलाल के भरोसे होता है। सुविधाओं के अभाव में मरीजों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...