गौरीगंज, नवम्बर 7 -- जगदीशपुर। विकासखंड के हारीमऊ क्षेत्र में शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सियारवासा, इटरौर, जगधरपुर, हारीमऊ, दक्खिनगांव, हसवा सुरवन सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, लंबी कूद, रस्साकशी, कबड्डी आदि खेलों में भाग लिया। मैदान में विद्यार्थियों का जोश और ऊर्जा देखते ही बनती थी। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अब ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जो 12 एवं 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...