गौरीगंज, नवम्बर 8 -- अमेठी। तीन माह पूर्व मारपीट कर आलमारी से गहने उठा ले जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर रामगंज पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र रामगंज के मवइया निवासी सत्य नारायण शुक्ल ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि बीते 4 अगस्त की सुबह वह धान की रोपाई करा रहा था। तभी वहां पहुंचे गांव के ही बजरंग, उनकी पत्नी सरस्वती, शोभा पत्नी जगदीश व सरस्वती पत्नी श्याम शंकर ने उनके खेत की बेरीकेडिंग तोड़ डाला और कहा कि धान की खेती नहीं करने देंगे। खेत में लगे आम के 31 पेड़ उखाड़ कर फेंक दिए। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके मड़हे में रखी आलमारी तोड़कर उसमें रखे गहने व कपड़े उठा ले गए। साथ ही 50 हजार रुपए घर पर पहुंचा देने की धमकी दी। पीड़ित का...