गौरीगंज, अप्रैल 18 -- अमेठी। चार माह पूर्व घर में हुई चोरी के मामले में न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के नौगवां मजरे बाहापुर निवासी गणेश सोनी ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 23 दिसम्बर 2024 की रात छत के रास्ते उसके घर में घुसे चोरों ने सोने चांदी के गहने, बरतन, कपड़े, 40 हजार रुपए सहित लगभग साढ़े पांच लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया था। इसकी सूचना थाने पर देने पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उसने रजिस्ट्री के जरिए एसपी से शिकायत किया। लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में न्यायालय ने पुलिस को केस दर्जकर जांच करने का आदेश जारी किया। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर च...