गौरीगंज, मार्च 1 -- शुकुल बाजार। शनिवार को स्थानीय विकासखंड के हरखूमऊ स्थित कृषि वानिकी सहकारी समिति पर फसलोत्पादन में नैनो यूरिया का महत्व एवं उपयोग विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन कृषि तकनीकि अपनाने की सलाह दी गई। विपणन निदेशक इफको योगेंद्र कुमार ने इफको द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम एवं उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इफको सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। साथ ही अपने सस्ते एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादों से कृषि को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने किसानों को नैनो यूरिया का इस्तेमाल करने की सलाह दी। एमडी इफको माधवी विप्र दास ने किसानों को रबी एवं खरीफ सीजन की फसलों में आने वाली बीमारियों एवं उनके उपचार के बारे में बताया। बागवानी विभाग से हर्ष ने बागवानी व...